सुपौल, मई 27 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर टोला वार्ड नंबर 8 निवासी मानिकचंद महतो की 37 वर्षीय पत्नी सुमता देवी की शौच के क्रम में गड्ढे में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। डूबने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को गड्ढे से निकाला गया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पोठिया थाना सहित जनप्रतिनिधियों को दी गई। सूचना मिलते ही पोठिया थाना के पुअनि डोली कुमारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। शब का पंचनामा कराकर अतः परीक्षण के लिए कटिहार भेजा गया । इधर घटनास्थल पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू मंडल ने बताया कि मृतक का पति कमाने पंजाब गया हुआ है। मृतका को एक पुत्र और दो पुत्री है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांगकी है। परिजनों सहित तीन बच्च...