अररिया, जून 3 -- आजमनगर, एक संवाददाता केंद्र सरकार के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र शेखर के नेतृत्व में आजमनगर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में रिकॉर्ड तोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र शेखर ने बताया कि आजमनगर प्रखंड के 28 पंचायतो में शिविर के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिससे आजमनगर प्रखंड पूरे जिले में तीसरे स्थान पर रहा। इस कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजम नगर में कार्यरत बीएचएमबीसीएम बएएम सीएचएमजीएनएम एएन एम आदि स्वास्थ्य कर्मियों की आम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...