भागलपुर, जून 20 -- आजमनगर। महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई, माई बहिन मान योजना का लाभ दिलाये जाने को लेकर निबंधन शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में कांग्रेस नेता आफताब कंचन के द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर महिलाओं को Rs.2500 महीना दिलाये जाने का संकल्प लिया गया। आयोजित शिविर में उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव महिलाओं का सम्मान करने तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार अगर बनती है तो माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह Rs.2500 दिए जाएंगे। वर्तमान में रजिस्ट्रेशन इसलिए किया जाता है ताकि बाद में महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशान होना ना पड़े। इस अवसर पर महिलाओं के...