अररिया, नवम्बर 25 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी लक्ष़्मीपुर गुरूद्वारा से सिखों के नवमें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के तीन दिवसीय 350 वां शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन मंगलवार को निकालकर भ्रमण किया गया। लक्ष्मीपुर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा से आयोजित पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन में काफी संख्या में संगत श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरूजी को नमन किया। गुरूद्वारा परिसर से नगर कीर्तन सरदार नगर होते हुए काली अस्थान,रविदास टोला होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंची। इस दौरान रानी मंजीत कौर,काका मलकीत सिंह,काजल कौर,जसप्रीत कौर, कुलजीत कौर,सुरजीत कौर समेत अन्य जानी जत्थों रागी जत्थो ने श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का महिमा का गुणगान किया। लक्ष्मीपुर क्षेत्र जो बोले सो नेहाल सत श्री अकाल की आवाज से भ...