भागलपुर, अगस्त 27 -- आजमनगर एक संवाददाता आजमनगर बगछल्ला मार्ग पर पल्सा चौक के पास शराब पीकर हंगामा करने वाले पांच लोगों को आजमनगर पुलिस ने खदेर कर पकडा। पल्सा चौक में पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी पियक्कड़ इधर-उधर भाग रहे थे। पुलिस गश्ती दल में शामिल जवानों द्वारा सभी को खदेर कर पकड़ लिया गया। समकालीन गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे सहायक अवर निरीक्षक सुभाष चौधरी ने पकड़े गए लोगों से नाम पूछा तो एक ने अपना नाम इरफान दूसरे ने तारिकूल दिलीप जलील आदि बताया। सभी को अभिरक्षा में लेकर थाने पहुंचे। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर अल्कोहल पाया गया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में सबों का हेल्थ जांच करवाया गया। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी पियक्कड़ों को न्यायिक हिरासत कटिहार भे...