भागलपुर, अगस्त 24 -- कटिहार निज संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कुरसेला से कुम्हडी तक की वोटर अधिकार यात्रा में इंडिया गठबंधन की एकजुटता दिखी। पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि इस यात्रा का लाभ इंडिया गठबंधन को आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा। चौक चौराहा पर दोनों नेताओं का जोश और जुनून से कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया स्वागत देखनेयोग्य था। राजद के जिला अध्यक्ष सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के एक-एक सदस्य ने अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम की सफलता में अपनी ताकत झौंक दी थी। डॉ महतो ने कटिहार विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर की गई शानदार तैयारी के लिए असीम भौमिक, हाजी शहबाज हसन,बासु लाल, संतोष यादव, अर्जुन उरांव, रवि साह, भीम यादव ,...