भागलपुर, सितम्बर 28 -- कटिहार। नगर निगम में रविवार को विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त और जिला पशुपालन विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे। सभी आम नागरिकों को रेबीज की रोकथाम, लक्षण और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पश्चात नगर निगम की शौचालय योजना के तहत लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद और निगम अधिकारियों ने भी भाग लिया। साथ ही, पीएम सन्निधि योजना के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम नगर निगम के प्रसाल भवन में आयोजित किया गया। इसमें लाभुकों को लोन की राशि बढ़ने की जानकारी दी गई-पहली बार 10,000 से बढ़ाकर 15,000, दूसरी बार 25,000 और तीसरी बार 50,000 कर दी गई। माननीय महापौर ने उपस्थित स्टेट भेंडर और नागरिक...