भागलपुर, जून 20 -- कटिहार: प्राणपुर संवाद सूत्र। कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क बुधनगर संथाली टोला के समीप चुड़ा एवं विदेशी शराब से लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटते हुए गड्ढे में जा गिरा। ड्राइवर किसी तरह गाड़ी से निकलकर मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप वैन पलटने से चुड़ा का बोरा एवं विदेशी शराब का कार्टून तीतर-बीतर हो गया। घटनास्थल पर प्राणपुर पुलिस के आने से पहले ही संथाली टोला के ग्रामीणों ने विदेशी शराब का दर्जनों कार्टून लेकर चले गए। रामपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने दर्जनों चूड़ा का बोरा एवं क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को उठाकर थाना ले गए।इऐ प्राणपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला एवं गांव में खोजबीन कर ग्रामीणों से पूछताछ भी किया किंतु कोई भी ग्रामीण शराब का कार्टून उठाक...