भागलपुर, जून 22 -- कटिहार। कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल पहुंच कर वार्ड में हो रही साफ सफ़ाई की समीक्षा कर स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर पदाधिकारी को जल्द से जल्द समस्या का निदान हेतु निर्देश दी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा वार्ड के आवासीय योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के आवास पर भी जाकर उनके भी घर का निरीक्षण महापौर द्वारा किया गया इस मौके पर महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर लगातार नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है उसी का निरीक्षण करने आज वार्ड नंबर 44 पहुंचकर यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुई हूं। इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद आरती ...