भागलपुर, नवम्बर 7 -- जमुई: सात नवंबर दिन शुक्रवार को के.के.एम. कॉलेज स्थित डॉ. अंबेडकर छात्रावास के सभा-कक्ष में वंदे मातरम गायन के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक आयोजन कार्यक्रम कर कॉलेज शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्रों के द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कंचन गुप्ता ने की। मौके पर डॉ. (प्रो.) कंचन गुप्ता ने कहा कि वंदे मातरम भारत जागरण का प्रथम महामंत्र है, जिसने गुलाम भारत को आत्म गौरव का एहसास कराया। वंदे मातरम केवल शब्द नहीं राष्ट्र धर्म की आराधना है। यह गीत सिखाता है कि मां की सेवा ही राष्ट्र की सेवा है। शास्त्रों में कहा गया है कि "माता भूमि: पुत्रोशहम पृथिव्याम" यानी पृथ्वी हमारी माता है और हम उसके पुत्र...