भागलपुर, नवम्बर 7 -- समेली ,एक संवाददाता। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर महात्मा गांधी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) टीकापट्टी में शुक्रवार को सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षु और शिक्षकों ने एक साथ वंदे मातरम् गाकर देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एहतेशाम अनवर ने किया । उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी आज़ादी की पहचान और देशभक्ति का प्रतीक है। हमें इसके भाव को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के संचालन में वरीय व्याख्याता रमण कुमार राय, डॉ. राज कमल, अशोक कुमार, संजय कुमार सिंह, मो. नूर आलम और मनीष कुमार का विशेष योगदान रहा। सभी शिक्षकों ने इस मौके पर वंदे मातरम् गीत के इतिहास और महत्व ...