भागलपुर, अगस्त 24 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के आह्वान पर कटिहार जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लिपिक शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि सरकार की उपेक्षात्मक रवैये के खिलाफ अब आंदोलन तेज किया जाएगा और 28 अगस्त से जिले के सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। संघ के जिलाध्यक्ष समर चक्रवर्ती और महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि सरकार लगातार लिपिकों की जायज मांगों को नजरअंदाज कर रही है। वर्षों से ग्रेड पे, पदोन्नति और सेवा शर्तों से जुड़े मुद्दे अधर में लटके हुए हैं। सरकार एक ओर लिपिकों से प्रशासन के प्रमुख अंग की तरह काम ले रही है, दूसरी ओर उनके हितों की ...