भागलपुर, जुलाई 3 -- मनिहारी। कटिहार तेजनारायणपुर रेल खंड पर लालबाग के पास अंदर ग्राउंड भीतर गामी पुल निर्माण तथा शाम 5:30 बजे कटिहार से मनिहारी तक एक विशेष ट्रेन का परिचालन को लेकर दिलारपुर के पंसस कुंदन पासवान ने रेल मंत्री को पत्राचार किया है । कुंदन ने पत्र मे लिख है की कटिहार मनिहारी रेल खंड पर लालबाग के पास रेल अंडर पार पुल का निर्माण आधा अधुरा कराया गया है । इस अंडर पार पुल मे शेड तथा पीसीसी ढ़लाई नही होने के कारण बारिश मे जल जमाव होता है । जिसमे आम जनता काफी परेशान रहते हैं । पंसस ने दुसरी मुद्दा कटिहार से मनिहारी के बीच शाम 5:30 बजे एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का आवश्यकता जताया है । उन्होंने रेल मंत्री को यह भी बताया है कि नौकरी करने वाले,मजदुर सहित आम जनता के कठिनाईयो को देखते हुए यह महत्वपूर्ण मांग किया जा रहा है । उन्होंने रेल मंत्...