भागलपुर, जून 26 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। काढ़ागोला और सेमापुर के बीच मेंटेनेंस ट्राली और अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए पीडब्ल्यूआई घनंजय कुमार की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुरसेला स्टेशन पर कार्यरत पीडब्ल्यूआई घनंजय कुमार घटना के दिन काढ़ागोला और सेमापुर की ओर ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के लिए अपने सहकर्मियों के साथ निकले थे। वापसी में उनकी ट्राली डाउन लाइन से कुरसेला की ओर लौट रही थी। इसी दौरान ट्राली अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई थी। इस हादसे में एक रेलकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल घनंजय कुमार को प्राथमिक इलाज के लिए थाना बिहपुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से ...