भागलपुर, दिसम्बर 28 -- कटिहार। रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से रविवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर तथा ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रील तक आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व आईपीएफ (ई) राकेश कुमार के निर्देशन में किया गया। सीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर संदीप कुमार के निर्देश पर आयोजित इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय और संसाधनों के प्रभावी उपयोग की तैयारियों का आकलन करना था। मॉक ड्रिल में आरपीएफ पोस्ट कटिहार (पूर्व) के अधिकारियों व जवानों के साथ आरपीएसएफ के जवानों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान 3 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल, 1 एलसीटी एवं 21 कांस्टेबल सहित कुल 29 अधिकारी व कर...