भागलपुर, जून 22 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे कॉलोनी साहेब पाड़ा में डीआरएम के द्वारा आठ जगहों पर सड़क पर दीवार खड़ी करने के मामले में जिला पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है । डीएम मनेश कुमार मीणा के आदेश पर जांच अधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद रविवार को साहिबपरा पहुंचकर मामले की जांच की । जांच के क्रम में जांच अधिकारी ने स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली । जांच अधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के आवागमन के मुख्य रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता है। मामले में जल्द ही जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...