भागलपुर, जुलाई 27 -- कटिहार निज संवाददाता सीआईएससीई से संबंधन प्राप्त विद्यालय डॉन बॉस्को में रीजनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। जोन स्तर पर सफल प्रतिभागियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। रीजनल टूर्नामेंट में सफल होने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधान फादर डेनिस मुर्मू ने बताया कि तीन समूह अंडर 14,अंडर 17 और अंडर 19 के खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे। प्रत्येक ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय होने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया। फादर ने बताया कि अंडर 14 बॉयज सिंगल में रौनक गुप्ता, मृदुल चौधरी और शिवन गांगुली तथा लड़कियों में अनन्या,ऋषिका भारती और आनवी चौधरी, अंडर 17 बॉयज सिंग...