भागलपुर, जनवरी 25 -- कटिहार। जिला स्तरीय 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन रविवार को डीआरसीसी भवन में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, नगर निगम महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल के साथ हुआ। इसके बाद भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश्वर कुमार का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। समारोह का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने किया। इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ए...