भागलपुर, अक्टूबर 31 -- कटिहार निज संवाददाता। पटेल चौक सेवा समिति द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। 565 रियासतों को भारत में मिलाने के उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान समय में लौह पुरुष अधिक प्रासंगिक है। बारदोली में किसानों के आंदोलन का सफल नेतृत्व किए जाने के कारण ही उन्हें किसानों ने सरदार की उपाधि दी थी। निर्णय पर अडिग रहने की क्षमता के कारण ही उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। युवाओं को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। सचिव गोपाल खुरानिया ...