भागलपुर, फरवरी 27 -- फलका, एक संवाददाता। बीते बुधवार को गश्ती के क्रम में पोठिया पुलिस के द्वारा एनएच-31 डूमर चौक पर क्षेत्र के छोहर आदिवासी टोला निवासी एक व्यक्ति को लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए सबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी की संध्या पोठिया पुलिस द्वारा गश्ती के क्रम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल का एक युवक का लाठी से पीटने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट ज्ञात हो रहा है कि गश्ती के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा एक युवक को बुरी तरह से लाठी से पीटा जा रहा है।उक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस ...