भागलपुर, अगस्त 10 -- आजमनगर एक संवाददाता प्राणपुर थाना के अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आजमनगर आई प्राणपुर पुलिस ने बताया कि तरबूज के खेत में मोबाइल साइकिल बैटरी वगैरह लूट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि आजमनगर थाना क्षेत्र के किसी गांव में आरोपी छिपे हुए हैं। सूचना का सत्यापन के लिए पहुंचे तो आजमनगर पुलिस की सहायता से चंडी काली स्थान के पास से अप्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद संजर पिता मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी मोहम्मद संजर धवोल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। प्राणपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक बिट्टू कुमारी ने बताया कि मोहम्मद संजर लूट कांड के अप्राथमिक अभियुक्त है, जिसकी तलाश बहुत दिनों से की जा रही थी। आजमनगर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लि...