भागलपुर, नवम्बर 9 -- समेली,एक संवाददाता मुरादपुर पंचायत में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मियों द्वारा भव्य जागरूकता रैली निकाली गई।अभियान की शुरुआत मुरादपुर स्थित कचरा प्रसंस्करण इकाई परिसर से की गई, जहां से सभी स्वच्छता कर्मी बैनर और पोस्टर लेकर "पहले मतदान, फिर जलपान", "हर वोट की कीमत समझें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं" जैसे नारों के साथ गांव-गांव पहुंचे। कर्मियों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से अपील की कि वे 11 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।इस अवसर पर स्वच्छता कर्मी सुनील कुमार रजक, ईश्वर मंडल, राजेंद्र हरिजन, दिनेश, जमुना, गणेश, दिलीप, निदेश, गौरव, वकील, कुशेश्वर, बेचन, दिनेश रविदास, गणेश शर्मा, गणी अंसारी, ...