भागलपुर, जून 25 -- बलरामपुर। बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत लोहागाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 05 सलेमपुर गांव मे एक 8 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबकर मौत हो गयी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक मोहम्मद मुब्ससीर आलम उम्र करीब आठ वर्ष का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था। मृतक मंगलवार दोपहर से घर लापता था। परिजनों के द्वारा आसपास में काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला।परिजन यह सोच रहा था कि बच्चा किसी बच्चे के साथ खेलते हुए भटककर कहीं चला गया होगा। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि बच्चा खेलने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरने उसकी मौत हो गयी है। बुधवार की सुबह जब गांव के एक व्यक्ति को घर से कुछ ही दुरी पर गड्ढे में बच्चे का शव नजर आ तो उस व्यक्ति ने आवाज देकर कुछ दुरी पर खड़े दूसरे व्यक्ति को बुलाया। तथा शव को पानी से बाहर निकालने में मदद मांगी।कुछ देर में यह खबर पुर...