अररिया, दिसम्बर 30 -- सेमापुर। कटिहार संवाद सूत्र सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्रों में चहल पहल तेज हो गयी है। लोग मूर्तिकार को मूर्ति के रुपये एडवांस कर दे रहे हैं। ताकि समय पर मूर्ति मिल जाये। वही मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। कोई मूर्ति का ढांचा बनाने में व्यस्त है तो कोई बने हुए ढांचे में मिट्टी से आकृति को अंतिम रूप दे रहा है। इस पर्व की तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है। क्योंकि उस समय मूर्ति की इतनी ज्यादा मांग होती है कि लोगों को कलाकार मूर्ति दे नहीं पाते हैं। इस कारण कलाकार महीनों पहले से मूर्ति बनाना चालू कर देते हैं। ताकि पूजा के अवसर पर कोई भी खाली हाथ ना लौट पाए। बरारी हाट,सेमापुर के काबर रघु चौक सहित अन्य जगहों पर कई सालों से मूर्ति बना रहे मूर्तिकार बड़ी संख्या में मां सरस्वती की मू...