भागलपुर, नवम्बर 26 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 7 में मंगलवार की मध्य रात्री एक 45 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान वार्ड संख्या सात निवासी महेश मंडल की पत्नी शोभा देवी (45) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष डॉग स्क्वाइड टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल की भौतिक स्थिति से प्रतीत हो रहा है कि किसी ने महिला की हत्या कर दिया। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शोभा देवी अपने घर में अकेली रहती थी। उसका पति और बेटा बाहर रहता है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 9 बजे गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भोज खाकर घर लौटी थीं...