भागलपुर, जनवरी 30 -- कटिहार निज संवाददाता। डीएस कॉलेज सेवानिवृत शिक्षक संघ ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से शीघ्र पेंशन भुगतान कराने की मांग की है। संघ के सचिव डॉक्टर एस एन कर्ण ने बताया कि पिछले तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के गठन के बावजूद मार्च 2018 के पूर्व सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को राज्य सरकार बीएनएमयू से ही पेंशन का भुगतान करा रही है। पेंशन के अभाव में होने वाली परेशानी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। पेंशन के अभाव में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की परेशानी की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि कॉलेज शिक्षक 65 वर्ष की उम्र में अवकाश ग्रहण करते हैं ।इस उम्र में अन्य जिम्मेदारियां के साथ-साथ दवा का खर्च भी बढ़ जाता है। आर्थिक ...