भागलपुर, जून 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर नगर पंचायत के इंदिराग्राम में महादलित बच्चों के बीच कॉपी, कलम और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजद नेता संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया। कॉपी कलम मिलने से बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। राजद नेता संजीव कृष्णन ने कहा कि लालू यादव गरीबों, दलितों और पिछड़ों की आवाज रहे हैं, और उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जा सकती है, और बच्चों को शिक्षित करने से ही उनके भविष्य को रोशन किया जा सकता है। इसी सोच के तहत महादलित बस्तियों में जाकर स्कूली बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री वितरित की गई...