अररिया, नवम्बर 11 -- कटिहार,एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के तहत मंगलवार को महागठबंधन के प्रत्याशी सौरभ अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। सौरभ अग्रवाल ने अपने पिता एवं एमएलसी अशोक अग्रवाल, मेयर मां उषा देवी अग्रवाल और भाई गौरव अग्रवाल और परिवार के अन्य लोगों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सौरभ अग्रवाल ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। हर मतदाता को अपने मत का प्रयोग कर राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान करें और अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें। मतदान केंद्र पर पहुंचने पर सौरभ अग्रवाल और उनके परिवार का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को भारी समर्...