भागलपुर, जून 5 -- कटिहार। आय से अधिक संपत्ति मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मनिहारी की लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के कटिहार स्थित आवास पर छापेमारी की है। बुधवार की सुबह पहुंची टीम ने कटिहार के फुटानी चौक स्थित उनके आवास पर पहुंचकर काजात की जांच कर रही है। जांच अभी भी चल रहा है। इस मामले में फिलहाल कोई कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। इसी बीच मनिहारी स्थित इनके कार्यालय में भी टीम के पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर मनिहारी कार्यालय में टीम के आने की लगातार चर्चा चल रही है। सूत्रों की माने तो इस मामले में पटना और यूपी के प्रयागराज स्थित आवास व अन्य परिसरों पर एक साथ छापेमारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...