भागलपुर, नवम्बर 21 -- बरारी। बरारी प्रखंड अंतर्गत मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के कार्यों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रोग्राम पदाधिकारी श्यामदेव कुमार ने की।जिसमें मनरेगा के इंजीनियर,पीटीए और सभी पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) मौजूद रहे।बैठक में प्रोग्राम पदाधिकारी ने मनरेगा से संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और सभी कर्मियों को तेजी से काम आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत हो रहे सभी निर्माण और विकासात्मक कार्य समयसीमा में पूरे किए जाए। ताकि प्रखंड में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन के लक्ष्यों को मजबूत किया जा सके।ई-केवाईसी और मानव दिवस बढ़ाने पर विशेष जोर उन्होंने सभी पीआरएस को मनरेगा जॉब कार्डधारियों का...