अररिया, नवम्बर 11 -- कटिहार, एक संवाददाता मेरा मताधिकार नहीं जाए बेकार, इसलिए घर लौटे हैं मतदान करने" - यह कहना था कोटा से कटिहार लौटे दर्जनों मतदाताओं का, जो काम छोड़कर केवल मतदान करने अपने गांव पहुंचे हैं। राजकुमार मंडल, गोविंद मंडल, बुलाई मंडल, अजय कुमार, विनोद कुमार और शिवानंद सहित कई मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कोटा से कटिहार तक की लंबी यात्रा की है। इन मतदाताओं ने बताया कि उन्हें आने-जाने और रुकने में करीब 10 से 15 हजार रुपये का खर्च हुआ, लेकिन वे इसे लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी का मूल्य मानते हैं। राजकुमार मंडल ने कहा कि मतदान जनता का सबसे बड़ा अधिकार है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। उन्होंने बताया कि चाहे काम छूटे या खर्च बढ़े, लेकिन वोट डालना उनका कर्तव्य है। इसी सोच के साथ वे कोटा स...