अररिया, नवम्बर 11 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रवासी मतदाता भी लंबी दूरी तय कर कटिहार लौट रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में काम करने वाले मतदाता मतदान के दिन विशेष रूप से ट्रेन पकड़कर अपने गृह जिले पहुंचे। कटिहार स्टेशन पर बुधवार को मतदान के दिन बड़ी संख्या में बाहर से लौटे मतदाताओं की भीड़ देखी गई। इनमें आजमनगर के जावेद अली, खोडियार के लक्ष्मण, फतेह खान और यासमीन जैसे मतदाता शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे लोग सिर्फ मतदान करने के लिए ही अपने गांव लौटे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यात्रा के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, ट्रेनें देर से चलीं और भीड़ भी बहुत थी, लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग करन...