भागलपुर, नवम्बर 13 -- कटिहार। विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुक्रवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया स्थित मतगणना केंद्र में होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।पूरा परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मतगणना कर्मियों और प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता को सुबह छह बजे तक प्रवेश मिलेगा, इसके बाद परिसर को सील कर दिया जाएगा। सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रारंभिक दो घंटे तक डाक मतपत्रों की गिनती चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...