भागलपुर, नवम्बर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता। कटिहार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अभी जारी है, लेकिन रुझानों ने एनडीए प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। करीब 20 राउंड से अधिक मतगणना पूरी हो चुकी है। शुरुआती बढ़त मिलते ही मिर्चाईबाड़ी स्थित पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान विधायक तारकेश्वर प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल बन गया है। पटाखे, मिठाई और ढोल-नगाड़ों से गूंजा आवास रुझानों में बढ़त की खबर फैलते ही समर्थक उनके आवास पर जुटने लगे। कई लोग पटाखे फोड़ते नजर आए, वहीं निवर्तमान विधायक को कई नेताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थक देर शाम तक खुशी का इजहार करते रहे। बीजेपी नेताओं का उमड़ा जमावड़ा मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिला अध्यक्ष समेत कई पार्टी पदाधिकारी पहुंच...