भागलपुर, जून 25 -- फलका। एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव स्थित लिड़ाधार बहियार में मखाना खेत देखने गये एक अड़तीस वर्षीय व्यक्ति का पानी में डूबने से मौत गयी।मृतक व्यक्ति का शव बुधवार को बहियार में पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ।जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया प्रीति पटेल को दिया।मुखिया ने घटना की सूचना अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार को दिया।सूचना पाकर पोठिया पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी अजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि भंगहा गांव निवासी मुकेश कुमार मंडल उम्र-38 वर्ष मंगलवार की संध्या लिड़ा धार बहियार अपना मखाना खेत देखने गया था।मखाना खेत देखकर वापस लौटने के क्रम में उनका पैर फिसलकर गहरे पानी में चले गया...