भागलपुर, मई 21 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र भमरेली पंचायत वासियों के लिए बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन मिलने वाला है। पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिंतित किया जा रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलाई के समीप तथा आंगनबाड़ी केंद्र के निकट बिहार सरकार की खाली भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया है। बुधवार को अंचल अमीन मोहम्मद अहमद अली अंसारी तथा भवन निर्माण विभाग के कनिय अभियंता राकेश कुमार ने पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित करते हुए पैमाइश किया । मौजा भेलाई के खाता 151 खेसर 180 में 50 डिसमिल जमीन पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित किया गयाहै। भवन निर्माण के कनिय अभियंता राकेश कुमार बताया कि मॉडल एस्टीमेट के तहत पंचायत सरकार भवन का निर्माण होता है ।जिसकी लागत राशि 3 करोड़ 5 लाख है। उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्...