अररिया, नवम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता बैंक व एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शहर के विभिन्न बैंक शाखाओं एवं एटीएम की सुरक्षा जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने बैंक परिसर के अंदर और बाहर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी। पुलिस टीम ने बैंक प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की तथा सीसीटीवी कैमरा, अलार्म सिस्टम और गार्ड की तैनाती की स्थिति की भी समीक्षा की। पुलिस ने बैंक आने-जाने वाले ग्राहकों से भी सतर्क रहने की अपील की। नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि भीड़भाड़ के समय आपराधिक गतिविधियों की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा रहा है। साथ ही संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...