भागलपुर, अक्टूबर 10 -- आजमनगर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आजमनगर पुलिस के द्वारा बिहार बंगाल बॉर्डर पर स्थित बलियापारा गांव के निकट पुलिस कैंप स्थापित कर जांच पड़ताल आरंभ कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। हालांकि इससे पूर्व भी बहुत दिनों तक बलियापाड़ा गांव के निकट कैंप लगाए गए थे। बीच में बहुत दिनों तक कैंप बंद पड़ा हुआ था। प्रभारी थाना अध्यक्ष आर्यन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार बंगाल बॉर्डर पर निगरानी कैंप स्थापित किया गया है। बिहार बंगाल सीमा पर सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बीएसएफ के जवान तथा आजमनगर पुलिस की निगरानी में कैंप के निकट वाहनों सहित अन्य सभी संवेदनशील अति संवेदनशील गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बिहार ...