भागलपुर, मई 16 -- सेमापुर। बरारी प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में दिन की कटौती के अलावा रात को भी बिजली की कटौती की जा रही है। अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों को न तो दिन और न ही रात में सुचारू रूप से बिजली मिल रही है। जबकि प्रत्येक वर्ष गर्मी बढ़ते ही बिजली के जर्जर पुराने तारों के टूटने की समस्या आरंभ हो जाती है। और गर्मी के समय घंटा बिजली काट कर तार बदल जाता है। वही बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि ठंड के समय क्यों नहीं जर्जर तार की बदली की जाती है गर्मी आते ही तार बदलने की समस्या शुरू हो जाती है। कोई दिन या रात ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित ...