भागलपुर, जून 22 -- फलका, एक संवाददाता रविवार को फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गोपालपट्टी के प्रांगण में अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के तत्वावधान में बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल फलका पहुंचे । आयोग के अध्यक्ष के आगमन पर स्थानीय नागरिक द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ सुमन ने किया।जबकि मंच संचालन पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीकांत मंडल ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत गान गाकर किया गया। मौके पर बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बाल श्रम एक गंभीर अपराध है। इसे खत्म करने के लिए जन-जागरूकता के साथ-साथ कड़ी प्रशासनिक कदम उठाने की जरुरत है। बाल श्रम उन्मूलन को लेकर ठोस रणनीति तय की जाएगी। बिहार को बाल श्रम मुक्त बनान...