भागलपुर, अप्रैल 24 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी थाना क्षेत्र के बरारी हाट पर भगवती मंदिर के सामने मंदिर के पुजारी को बालू से लदा ट्रक ने कुचल दिया। जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को जब्त कर घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। गुरुबार को दिन के साढ़े 9 बजे बरारी बस्ती के निवासी स्वर्गीय घरानन्द झा के पुत्र 40 वर्षीय रंजीत झा उर्फ नाथों झा जो मंदिर से निकलकर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था कि इसी क्रम में डुम्मर लक्ष्मीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार में बालू से लदा ट्रक ने धक्का मार कर कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गया है।ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।मृतक रंजीत झा उर्फ नाथो झा जो कई बर्षो से मंदिर में रहकर पूजा पाठ का काम करता था।आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्णियां और डुम्मर मार्ग को जाम कर दिया है। आ...