भागलपुर, जून 4 -- बारसोई निज प्रतिनिधि । बुधवार को बारसोई नगर पंचायत के लिए हो रहे उपचुनाव में दो वार्ड के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। जिसमें वार्ड संख्या 6 के लिए ममता देवी, एवं प्रियंका कुमारी तथा वार्ड संख्या आठ के लिए रुखसाना खातून ने नामांकन किया है। बता दें की उक्त वार्डों में महिला वार्ड पार्षद की मृत्यु हो जाने से निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कराया जा रहा है। 28 मई से ही चुनाव प्रक्रिया आरंभ है। परंतु चार जून को ही तीन नामांकन हुए हैं।जबकि इससे पहले एक भी नामांकन नहीं हुआ है। बताते चलें कि 6 जून से लेकर 9 जून तक समीक्षा तथा 10 जून से लेकर 12 जून तक नाम वापसी। की जाएगी उसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन फिर 28 जून को चुनाव कराया जाएगा वहीं वार्ड पार्षद के लिए हो रहे उप चुनाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी...