भागलपुर, अप्रैल 13 -- बारसोई निज प्रतिनिधि शनिवार को वीर हनुमान का जन्मोत्सव के उपलक्ष में बारसोई प्रखंड क्षेत्र में सभी हनुमान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा पूजा अर्चना की गई। इसको लेकर बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध श्री विष्णु मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी अचार्य रमेश पांडे के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई, तथा जग कल्याण हेतु सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।तथा संध्या बेला हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसको लेकर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर न्यास समिति के सचिव अजय कुमार साहा ने बताया कि संध्या बेला हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा भगवान के नाम का कीर्तन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष मुन्ना ल...