भागलपुर, नवम्बर 12 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र रोशना थाना क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 के रोशना बाजार निवासी सावन मल्लिक की दो वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी की बाढ़ पानी में डूबने से मौत हो गया। परिजनों ने बच्ची के शव को गड्ढे से निकाल कर आनन-फानन में इलाज हेतु अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रोशना लेकर गया जहां चिकित्सकों की टीम ने उक्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। रोशना पुलिस घटना की जानकारी पाकर पीड़ित के घर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा बनाकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।बच्ची के पिता सावन मल्लिक ने बताया कि गंगा का बाढ़ पानी दो माह पूर्व चारों तरफ प्रवेश कर गया था। घर के बगल में अवस्थित गड्ढे...