भागलपुर, अक्टूबर 8 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत किशनपुर पंचायत अंतर्गत गारद टोला गांव में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोड़ा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी मो. आलम के पुत्र अकमल के रूप में हुई है, जो मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए अपने मौसा मो. मजहरूल हक के घर गारद टोला में रह रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे अकमल गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ गांव से उत्तर दिशा कि ओर में निर्माणाधीन हाईवे की ओर टहलने गया था। इसी दौरान वह सड़क किनारे एक गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में स्नान करने लगा। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।मृतक के पिता मो. आलम ने थाना और अंचल अधिकारी को लिखित रूप से सूचित किया ह...