भागलपुर, नवम्बर 20 -- कटिहार /सेमापुर, हिंदुस्तान टीम। सेमापुर ओपी क्षेत्र के अमीनाबाद स्थित बांस बिट्टी में शुक्रवार को एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों की नजर पेड़ के सहारे लटक रहे शव पर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सेमापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचना भेजी गई है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक जानकारी मिल...