भागलपुर, जनवरी 30 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलोन थाना में विद्या की देवी सरस्वती पूजा, अकीदत का त्योहार शब ए बरात को लेकर थाना अध्यक्ष दिलशाद खान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजन की गयी। थानाध्यक्ष ने मां सरस्वती की पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए हुए कहा की सभी कमेटियों को लाइसेंस लेना जरूरी है। उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही यदि कोई अफवाह फैलाता है या फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ जानकारी देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...