भागलपुर, नवम्बर 5 -- फलका। एक संवाददाता फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा कार्तिक मंदिर की महिमा अपरंपार है।करीब 38 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना ग्रामीणों ने की थी।क्षेत्र का एकमात्र मंदिर होने के कारण लोगों का असीम श्रद्धा व आस्था जुड़ा है।मान्यता है कि यहां सच्चे मन से जो भी श्रद्धालु मन्नते मांगते हैं उनकी मुरादे अवश्य पूरी होती है।इस मंदिर में प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में भक्तजन पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।यह मंदिर पूर्व में फूस की झोपड़ी में था बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आकर्षक मंदिर का निर्माण कराया गया।यहां वैदिक पद्धति से पूजा-अर्चना की जाती है।मालूम हो कि कार्तिक मंदिर स्टेट हाइवे-77 सड़क के बगल में होने से काफी महत्व बढ़ जाती है।श्रद्धालुओं में इस मंदिर को लेकर बड़ी मान्यता है।इस होकर जो भी वाहन गुजरते...