भागलपुर, अगस्त 10 -- बरारी। संवाद सूत्र काढ़ागोला गंगा नदी मे आयी भीषण बाढ़ से कारण बरारी प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत जो पूरी तरह बाढ़ के चपेट में आ गया है। तीन हजार से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।बाढ़ पीड़ीत परिवारों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। पीड़ीत परिवार जो अपने अपने बाल बच्चो व माल मवेशियो के साथ बांध और सड़क के किनारे शरण लिये हुए हैं।लेकिन प्रशासनिक तौर पर फिलहाल राहत कार्य नही चलाया गया है।जानकारी मिलते ही बरारी के विधायक बिजय सिंह निषाद ने स्वयं नाव से प्रखंड के मोहना चांदपुर बैशा गोविन्दपुर सुखासन पंचायत के बाढ़ से प्रभावित ईलाको का दौरा कर पीड़ित परिवारों से डोर टू डोर मुलाकात कर समस्याओ से अवगत हुए।बाढ़ पीड़ित परिवारों के समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर सामुदायिक कीचन आवागमन के लिए नाव ...