भागलपुर, सितम्बर 28 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड क्षेत्र बाजारों में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। टमाटर, फुल गोभी,प्याज़, आलू, भिंडी, पत्ता गोभी, मूली, परवल जैसी आम सब्ज़िया अब लोगों की जेब पर भारी पड़ रही हैं।फूलगोभी 120 रुपए से 100 प्रति किलो तक बिक रहा है। बैगन 80 रुपया प्रति किलो, परवल 60 रुपया, मूली 50 रुपया, पत्ता गोभी 50 रुपया, टमाटर 80 रुपया प्रति किलो बीच पहुंच चुके हैं। हरी सब्ज़ियों की कीमतें भी रोज़ाना बदल रही हैं, जिससे बाजार जाने से पहले लोग दो बार सोच रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों और किसानों के मुताबिक, इस बार मौसम ने खेती को काफी नुकसान पहुँचाया है। बेमौसम बारिश और बाढ़ जैसी स्थितियों ने फसलों को बर्बाद कर दिया, जिससे उत्पादन घटा और मांग के मुकाबले आपूर्ति ...